Posts

Showing posts from December, 2016

अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक, कारोबार और पहचान है-पीएम मोदी

Image
राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज 30 दिसंबर को लकी ग्राहक योजना का पहला लकी ड्रॉ हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट्स को आसान बनाने के लिए मोबाइल ऐप BHIM लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर 'भीम' रखा गया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तकनीक अमीरों का ही नहीं गरीबों का भी खजाना है। प्रधानमंत्री ने बताया है कि BHIM ऐप बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। भीम ऐप कैसे करेगा काम - कारोबारियों को भीम ऐप अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना होगा। ये ऐप एक बॉयोमेट्रिक रीडर से जुड़ा होगा जिसकी कीमत बाजार में 2000 रुपये है। ग्राहक ऐप में अपना आधार नंबर और बैंक का नाम डालेंगे। उसके बाद बॉयोमेट्रिक स्कैन का पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करके उपभोक्ता भुगतान कर सकेंगे। आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के सीईओ अजय भूषण ने इकोनॉमिक्स टाइम्स इस ऐप के जरिए उपभोक्ता बगैर किसी फोन के भुगतान कर सकेंगे। पांडे ने बताया कि करीब 40 करोड़ आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ा जा चुका है। सरकार ने मार्च 2017 तक स

Apple ने भारत में iPhone बनाने के लिए रखी शर्तें

Image
iPhone बनाने वाली कंपनी Apple भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने से पहले बाकी रियायतों के साथ लेबलिंग नियमों में भी ढील चाहती है। कंपनी डिवाइस पर प्रॉडक्ट से जुड़ी कोई सूचना प्रिंट नहीं करना चाहती है। कंपनी इन सूचनाओं को फोन या टैबलेट के सॉफ्टवेयर के अंदर देना चाहती है। इंडियन लेबलिंग नॉर्म्स के तहत प्रॉडक्ट पर इस तरह की जानकारी प्रिंट किए जाने की जरूरत होती है। कंपनी ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का इरादा जाहिर करने के बाद सरकार से छूट और इंसेंटिव भी मांग की थी। डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी और प्रमोशन ने ऐपल के इस अनुरोध को नवंबर में डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू और डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को विचार के लिए भेज दिया था। ऐपल की पहचान उसके प्रॉडक्ट्स के बेहतर डिजाइन की वजह से है। कई देशों में एपल प्रॉडक्ट्स पर जो टेक्स्ट देती है, वह काफी कम होता है। हालांकि, भारत जैसे देश में इस बारे में विस्तार से जिक्र करना होता है। कंपनी ने कई तरह के टैक्स इंसेंटिव की भी मांग की है, जिसकी पड़ताल फाइनेंस मिनिस्ट्री कर रही है। लेबलिंग के मुद्दे को आईटी डिपार

Will Priyanka Chopra’s film be rated R Version?

Image
Priyanka Chpra's big Hollywood debut film Baywatch is going to be rated R as per the lead actors of the film. I wanna add that the film is based on the popular TV series Baywatch and will have the original stars Pamela Anderson and David Hasselhorf making a cameo in the movie. Priyanka Chopra, who made a blink-and-miss appearance in the trailer, plays the baddie in the film. Dwayne Johnson, who plays the main lead had referred to the movie as “Bad boy rated R version”. During the teaser launch he had tweeted, “Our movie will be big, fun and rated R. Like me when I drink. It’s big.” His co-star Zac Efron added that it will be “badass and different from its TV source material, while Dwayne said, “Me and bud @ZacEfron been talking about this one for a long time. And someone get my baby oil. Shirtless heaven and bikini dreams...”

मोहनजोदड़ो की 'डांसिंग गर्ल' हैं देवी पार्वती, शोधपत्र में दावा किया गया

Image
इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च की मैगजीन 'इतिहास' में प्रकाशित शोध पत्र में दावा किया गया है कि मोहनजोदड़ो की प्रतीकात्मक नृत्यांगना कोई और नहीं बल्कि देवी पार्वती थीं। इतना ही नहीं सिंधु सभ्यता के लोग करीब 2500 ईसा पूर्व भगवान शिव की पूजा करते थे। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, 'वैदिक सभ्यता का पुरातत्व' नाम से प्रकाशित हुए शोधपत्र में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर ठाकुर प्रसाद वर्मा ने बतौर लेखक दावा किया है कि हजारों साल पहले की सिन्धु सभ्यता एक वैदिक सभ्यता थी और इस सभ्यता के रहने वाले लोग भगवान शिव की पूजा करते थे। उन्होंने अपने नए शोध में न सिर्फ सिन्धु सभ्यता के लोगों द्वारा शिव की पूजा करने की बात कही है बल्कि मोहनजोदड़ो की नृत्यांगना को हिन्दू मान्यताओं की देवी पार्वती होने के तर्क भी प्रस्तुत किए हैं। देवी पार्वती और मोहनजोदड़ो की सभ्यता को लेकर ऐसे तर्क पहली बार प्रकाशित किए गए हैं। शोधपत्र में कहा गया है मोहनजोदड़ो की सभ्यता में हुई खुदाई में अभी तक जो कलात्मक चित्र और वस्तुओं मिली हैं उनमें ऐसे संकेत मिलते हैं कि यहां 2500 ईसा पूर

अगले दस दिनों में बंद हो सकते हैं जियो के ऑफर

Image
Reliance Jio के वेलकम ऑफर 31 मार्च तक बढ़ने के बाद इसका नाम फ्री हैप्पी न्यू ईयर रख दिया गया। वहीं यह ऑफर मार्च तक होने के बाद यूजर्स भी काफी खुश हुए। लेकिन आपको बता दें कि भारती एयरटेल ने ट्राई के निर्णय के खिलाफ दूरसंचार विवाद न्यायाधिकरण टीडीसैट के समक्ष याचिका दायर की है।   एयरटेल ने टीडीसैट के समक्ष दायर की याचिका जिसमे एयरटेल ने आरोप लगाया है कि दूरसंचार नियामक उल्लंघन को लेकर मूक दर्शक बना हुआ है। वहीं एयरटेल ने ट्राई को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है कि जियो 3 दिसंबर के बाद मुफ्त वॉयस और डाटा योजना उपलब्ध नहीं करा सके। वहीं एयरटेल ने ये भी आरोप लगाया है कि ट्राई के शुल्क आदेश का मार्च 2016 से लगातार उल्लंघन किया जा रहा है, इतना ही नहीं इससे उसे नुकसान भी हो रहा है। जिसके वजह से उसके नेटवर्क पर भी इसका असर पड़ रहा है, क्योंकि जियो के मुफ्त कॉल के कारण कॉल की संख्या काफी बढ़ गई है। अगले दस दिनों में बंद हो सकते हैं जियो के ऑफर वहीं आपको बता दें कि रिलाएंस जियो ने सबसे पहले फ्री वॉयस और डाटा प्‍लान 4 सितंबर को तीन महीने के लिए लॉन्‍च किया थ

Wanna Repair Your Hair ?

Image
Repair your hair with the Argan Oil Hair Hydrating Conditioner, made especially to detangle and re-hydrate your strands. This fantastic conditioner is made from a unique blend of ingredients, including Vitamin E rich Argan oil, proteins and keratin.  Buy Now Vitamin E has been shown to help improve and strengthen hair, keratin is the very building block of hair strands, and proteins help to enrich your hair. Rebuild and revitalize your hair, whether it is perfectly healthy or suffering from damage. Leave your hair with a wondrous feel of silky smoothness and lustrous shine, completely hydrated and full of a flexible elasticity. Descriptions: The Vitamin E,Omega 3 and Omega 9 in argan oil gently nourishes hair,helps restore vitality and strength of damaged hair.Extremely safe for color and chemically treated hair. Apply and Dexe Argan Oil Hair Shine & Shield Spray add shine,whilst anti-oxidant Green tea extract helps protect your hair from environmental and hear damage,redu

Snapdeal आपको घर पर देगी 2000 रुपए तक कैश, ऑर्डर डिलिवरी के साथ मिलेगी सुविधा

Image
500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद कि‍ए जाने के बाद E-Commerce कंपनियों की सेल्‍स काफी प्रभावि‍त हुई हैं। अपनी सेल को बचाने के लि‍ए कंपनि‍यां अलग-अलग पैतरे अपना रही हैं। इसी क्रम में Snapdeal ने गुरुवार को नई फैसेलि‍टी Cash@Home को लॉन्च करने का ऐलान कि‍या है। इससे लोग ऑर्डर डि‍लि‍वरी के साथ 2,000 रुपए भी मंगा सकते हैं इसके आपको Snapdeal App इन्‍स्‍टॉल करना होगा और अपने एरि‍या में कैश की उपलब्धता को चेक करना होगा। Snapdeal के मुताबि‍क, अगर कैश उपलब्‍ध होगा तो आपको एक Push Notification और SMS Notification आपके ऑर्डर पेज पर आएगा। कैसे करेगा काम  यूजर्स से इसके लिए 1 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज लि‍या जाएगा। इसे फ्रीचार्ज या डेबि‍ट कार्ड के जरि‍ए कैश बुक करते वक्‍त दे सकते हैं। कैश डिलिवर करते वक्त कस्टमर्स को कार्ड स्वाइप मशीन (POS) में अपना कार्ड स्वाइप करना होगा जो आप तक स्नैपडील के कुरियर पार्टनर लेकर आएंगे। ट्रांजैक्शन होने पर कुरियर की तरफ से आया डि‍लि‍वरी ब्‍वॉय आपको 2000 रुपए तक देगा, क्योंकि इसकी लिमिट 2000 रुपए ही है। एक यूजर किसी भी एटीएम के जरिए 2000 रुप

Priyanka Chopra will do two Bollywood films next year

Image
Priyanka Chopra remained away from the Hindi film industry this year except for featuring in 'Jai Gangaajal', but the actress says she will be doing two Bollywood movies in 2017. Priyanka, an international figure now, was busy this year working on her maiden American series 'Quantico; and Hollywood debut 'Baywatch'. "I will be doing two Bollywood films next year. I have come to India to decide on those films. By the end of January, I will finalize which those films will be," the 34-year-old actress said.

करीना कपूर 20 दिसंबर को मां बनने वाली हैं!

Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में करीना की प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए पिता रणधीर कपूर ने कहा था कि करीना के मां बनने की तारीख 20 दिसंबर बताई गई है। बावजूद इसके वे मस्ती करने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहती हैं। मां बनने से पहले उनकी करीबी दोस्त अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा ने प्री-क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया था।   करीना ना सिर्फ पार्टी में पहुंची बल्कि मलाइका और अमृता के साथ पोज देती हुई भी नज़र आईं। अमृता अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में बेबो के साथ मलाइका का भी दिलकश अंदाज देखा जा सकता है। करीना ने कभी भी अपनी प्रेग्नेंसी को खुद पर हावी नहीं होने दिया है और उन्होंने साबित कर दिया है कि प्रेग्नेंसी काम के आड़े नहीं आता है ऐसा कर उन्होंने महिलाओं के लिए एक मिसाल पेश किया है। 

सनी लियोनी को 'लैला' बनने के लिए दिया 4 करोड़ का ऑफर !

Image
फिल्म रईस का पिछले दिनों ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें सनी लियोनी की हल्की-सी झलक देखने को मिली। इसमें सनी ने लैला मैं लैला गीत पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। बताया जा रहा है कि एक-एक करके फिल्म के सभी गाने रिलीज कर दिए जाएंगे, लेकिन सनी का यह आइटम नंबर आपको सिनेमा हॉल में ही देखने को मिलेगा।   लेकिन यदि शाहरुख खान ने मंजूरी दे दी, तो उससे पहले सनी लियोनी को लोग इस गीत पर ठुमके लगाते देख सकते हैं। जी हां, एक होटल ने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के अवसर पर सनी को इस काम को करने के लिए 4 करोड़ रुपए ऑफर किए हैं।  सनी को इतनी बड़ी रकत हासिल करने के लिए लैला मैं लैला पर लाइव परफॉर्मेंस देनी होगी। सनी के पास एक 4 करोड़ रुपए कमाने का मौका अच्छा है, लेकिन क्या रईस के निर्माता व एक्टर शाहरुख खान सनी को यह काम करने की इजाजत देंगे?

Now remove dandruff in a natural way

Image
Great-looking hair is something that everyone desires, and it is not difficult to achieve -- but dandruff is one problem which is very common during the winter season. Using aloe vera gel or trying a homemade pack of neem can help you in many ways. * Usage of Aloe Vera gel is effective in keeping dandruff at bay. Apart from anti-fungal properties, which help in soothing the scalp and keep itching at bay, aloe vera gel also has several benefits for your skin and health. Take five tablespoon aloe vera gel and simply massage it on your scalp and let it stay for 30 minutes. Wash with plain water or mild shampoo. * Try baking soda as it can help you get rid of dandruff. It is alkaline in nature and helps eliminate dead skin cells by acting as a mild exfoliant. Take two tablespoons baking soda, add a few drops of water to make it a paste, apply it on your scalp and massage it for a few minutes then rinse your hair with plain water or shampoo. * Try a home-made pack of neem. Take one-

Airtel offers free voice calling across India

Image
Following on the lines of Reliance Jio, Airtel has today announced unlimited voice calls and additional 4G data under a new plan. With a Rs 345 recharge, Airtel prepaid users will be able to make unlimited calls to any network and get 1GB of 4G data for 28 days, the carrier said in a statement. Under a separate recharge plan of Rs 145, users will be getting 300 MB of 4G data and unlimited calls within the Airtel network for 28 days. Reliance Jio, which had launched its services in September with free services for all users till December 31, recently unveiled a three-month extension to its promotional offer – now ending in March 2017. Jio offers unlimited voice calling, SMS, national roaming and data to users (with a 4GB FUP until Dec 31). Launch of service by Jio has led to a price war among the incumbent telecom operators. State-run BSNL has also earlier in the week offered attractive plans to remain competitive with the new entrant in the market and retain its market share. Vodaf

Do you clean your teeth correctly?

Image
Research showed that people always clean your teeth for about 10% of your oral.Traditional manual toothbrush can not cleaning dead angle part of your oral.This ultrasonic electric toothbrush can effectively remove bacterial plaque, reduce gingival dleeding, gum stone and relieve gum sensitivity. BUY  NOW Brushing your teeth with this toothbrush brings you a feel of massage, refresh your mouth and whitening your teeth.You need to rotary the handle and it will start operate.This tooth brush include three toothbrush heads, one for kid and two for adult.It needs one AA battary which is easily found in local market.

अब आएंगे 20 और 50 के नए नोट!

Image
500 और 2000 के नए नोटों के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 20 और 50 के नए नोट छापेगी। RBI  के वेबसाइट पर जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक जल्द ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 2005 की महात्मा गांधी सीरीज में 50 के नोट जारी करेगी।  50 के नए नोटों पर RBI गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और नोट पर प्रिंटिंग का साल 2016 होगा। प्रेस रिलीज में स्पष्ट किया गया है कि पुराने 50 और 20 के नोट मान्य रहेंगे। ठीक वैसे ही  20 के नोट पर भी RBI गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और नोट पर प्रिंटिंग का साल 2016 होगा। गौरतलब है कि 8 नवंबर को मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से ही बाजार में छोटे नोटों की किल्लत है। माना जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला छोटों नोटों की कमी को दूर करने के लिए किया है। 

Reliance Jio सिम का बिल कैसे पता करें?

Image
रिलायंस जिओ सिम यूज करने वाले कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिनके नंबर पर वेलकम ऑफर खत्म होने से पहले ही बिल आ गया था। इन यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जिओ बिल की फोटो भी शेयर की थी। लेकिन कई यूजर्स नहीं जानते बिल आता कहां है। इसके अलावा फ्री वेलकम ऑफर की वजह से कई यूजर्स ने जिओ सिम तो ले ली लेकिन उन्हें इस बात का भी पता नहीं है कि उनकी सिम प्री-पेड है या पोस्ट पेड। हालांकि जिनके पास प्री-पेड सिम है उन्हें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन जिनके पास पोस्ट पेड सिम है, उनके नंबर पर बिल आएगा। ऐसे में बहुत जरूरी है कि प्री-पेड और पोस्ट पेड सिम के साथ बिल देखने की प्रोसेस भी पता हो। इसके अलावा जिओ अब नए आॅफर भी लेकर आ रही है जो यूजर्स के लिए काफी काम के साबित होंगे। प्री-पेड है और पोस्ट पेड सिम देखने में एक जैसी होती हैं। प्री-पेड सिम पर यूजर्स का बिल नहीं आता। यानी उसे कोई टैरिफ, प्लान सब कुछ पहले ही डलवाना होता है। दूसरी तरफ, पोस्ट पेड सिम पर बिल जनरेट होता है।जिओ सिम का बिल देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में माई जिओ एप इंस्टॉल करना होगा। आप इस एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में इंस्टॉल कर सकते है